राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता: तालाब में मिली बेशकीमती मूर्ति एक सप्ताह से थाने में रखी, पुरातत्व विभाग ने नहीं ली सुध - Archeology department

अंता के बड़वा तालाब में मिली सैकड़ों साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति अभी भी अंता थाना के मालखाना में पड़ा हुई है. सप्ताहभर गुजर जाने के बाद भी पुरातत्व विभाग मूर्ति की सुध लेने नहीं पहुंचा.

Statue found in anta lake,  Archeology department
भगवान विष्णु की मूर्ति

By

Published : May 28, 2021, 10:26 AM IST

अंता (बारां). जिले के अंता के समीप बड़वा के तालाब में सैकड़ों वर्षों पुरानी बेशकीमती मूर्ति मिली थी. एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद पुरातत्व विभाग मूर्ति की सुध नहीं ले रही है. ऐसे में भगवान की मूर्ति गत 7 दिनों से थाने के माल खाने में कैद है.

उप जिला कलेक्टर रजत विजयवर्गीय ने बताया कि बड़वा के तालाब में मिली मूर्ति मिली थी. जिसकी सूचना 21 मई को ही पुरातत्व विभाग सहित जिला कलेक्टर को भेजी जा चुकी है.
दूसरी ओर मूर्ति को वापिस गांव वालों को सौपने को लेकर बड़वा के ग्रामीणों की ओर से एसडीओ रजत विजयवर्गीय को ज्ञापन दिया जा चुका है.

पढ़ें-धौलपुर में पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला, JCB मशीन भी तोड़ी

बता दें, बड़वा के तालाब में मिट्टी की खुदाई के दौरान सैकड़ों वर्षो पुरानी डेढ़ क्विंटल वजन की बेशकीमती भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी. जिसे ग्रामीणों ने एक मंदिर पर स्थापित कर दिया था. लेकिन बाद में पुलिस के पहुंचने से ग्रामीणों के विरोध के चलते मूर्ति को लेकर गांव में रात भर भारी भरकम पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था. इसके बाद पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर अंता थाने लाया. तब से मूर्ति थाने के माल खाने में रखी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details