अंता (बारां). जिले के अंता के समीप बड़वा के तालाब में सैकड़ों वर्षों पुरानी बेशकीमती मूर्ति मिली थी. एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद पुरातत्व विभाग मूर्ति की सुध नहीं ले रही है. ऐसे में भगवान की मूर्ति गत 7 दिनों से थाने के माल खाने में कैद है.
उप जिला कलेक्टर रजत विजयवर्गीय ने बताया कि बड़वा के तालाब में मिली मूर्ति मिली थी. जिसकी सूचना 21 मई को ही पुरातत्व विभाग सहित जिला कलेक्टर को भेजी जा चुकी है.
दूसरी ओर मूर्ति को वापिस गांव वालों को सौपने को लेकर बड़वा के ग्रामीणों की ओर से एसडीओ रजत विजयवर्गीय को ज्ञापन दिया जा चुका है.