अंता (बारां).सोरसन क्षेत्र में गोडावण पक्षी को बचाने को लेकर 1989 से इस क्षेत्र को अभ्यारण्य के नाम से जाना जा रहा.लेकिन सरकार ने इस क्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित नही किया है.
यहां विचरण कर रहे हिरणों के लिए पानी और भाेजन की माकूल व्यवस्था नहीं है.भूख से व्याकुल हिरण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों की पहरेदारी करने को विवश है.
मंत्री से लेकर अधिकारी तक क्षेत्र को सोरसन अभ्यारण्य क्षेत्र के नाम से बुलाते हैं. लेकिन सरकारी दस्तावेजों में वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित नही किया.