राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिरणों की कुलांचें और किसानों की फसल चाैपट - राजस्थान ताजा समाचार

बारां जिले के अंता में सोरसन अभ्यारण्य में विचरण करने वाले हिरण किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. अभ्यारण्य में हिरणों के लिए पानी और भाेजन की माकूल व्यवस्था नहीं होंने से हिरण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

बारां जिले के अंता में सोरसन अभ्यारण्य
बारां जिले के अंता में सोरसन अभ्यारण्य

By

Published : Sep 20, 2021, 8:21 PM IST

अंता (बारां).सोरसन क्षेत्र में गोडावण पक्षी को बचाने को लेकर 1989 से इस क्षेत्र को अभ्यारण्य के नाम से जाना जा रहा.लेकिन सरकार ने इस क्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित नही किया है.

यहां विचरण कर रहे हिरणों के लिए पानी और भाेजन की माकूल व्यवस्था नहीं है.भूख से व्याकुल हिरण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों की पहरेदारी करने को विवश है.

मंत्री से लेकर अधिकारी तक क्षेत्र को सोरसन अभ्यारण्य क्षेत्र के नाम से बुलाते हैं. लेकिन सरकारी दस्तावेजों में वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित नही किया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में बरसात से जलाशयों में पानी की आवक, नदी में उफान से पांच घंटे बंद रहा मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा मार्ग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने केंद्र तथा राज्य सरकार से सोरसन क्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित करने की मांंग की है. ताकि, हिरणों के लिए भोजन और पानी की समुचित व्यवस्था हो सके.

हिरण इस क्षेत्र को छोड़कर बाहर न जा पाए.जिससे किसानों की फसल को बचाया जा सके.वन विभाग के रेंजर देवराज सुमन का कहना है कि सोरसन क्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित नही किया गया है. जिसके कारण यहां विकास कार्य नही हो पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details