अंता (बारां).हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वाशिंन्दो का कहना है कि इस कॉलोनी में 220 मकान निर्मित हैं, जिसमें से 40-50 मकानों में जगह-जगह दरारे आने से मकान धराशाही होने का खतरा मंडराता रहता है. मकानों में आई दरारों के मामले में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है.
3 वर्षों से मकानों में आई दरारों की समस्या से जूझ रहे हैं कॉलोनी निवासी गुरुजेंट सिंह का कहना है कि खेत की काली मिट्टी में आवासीय कॉलोनी बनाने के कारण मकानों में दरारे आ रही हैं. वहीं शिकायतों का भी अधिकारियों पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें :जयपुर में 9 से 16 दिसंबर तक मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
बता दें कि इस कॉलोनी के बाशिंदे गत 3 वर्षों से मकानों में आई दरारों की समस्या से जूझ रहे हैं. फिर भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है. इसके लिए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है. हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी के मकानों में आ रही दरारों के कारण कई मकान खाली भी पड़े हुए हैं.
इसी तरह हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी की चार दिवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसके कारण इस कॉलोनी में चोरियां होने का अंदेशा बना रहता है. यहां बने पार्क को चार दिवारी से घेर कर छोड़ दिया गया है. इस वजह से इसमें झाड़ियां उगी हुई हैं और पार्क का भी कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है.