राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: कलेक्टर ने स्कूल में बनाए गए आधुनिक शौचालय का किया उद्घाटन

बारां जिले के अंता में कलेक्टर इंदर सिंह राव द्वारा बिजोरा के सीनियर स्कूल में एचपीसीएल की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत बालिकाओं के लिए बनाए गए अत्याधुनिक शौचालय का उद्घाटन किया गया.

बारां समाचार, अंता बिजोरा सीनियर स्कूल, अंता अत्याधुनिक शौचालय, बारां कलेक्टर, अत्याधुनिक शौचालय बिजोरा सीनियर स्कूल, baran news, anta bijora senior school, anta state-of-the-art toilet, baran collector, state-of-the-art toilet senior school

By

Published : Oct 16, 2019, 3:05 PM IST

बारां.अंता के बिजोरा सीनियर स्कूल में बालिकाओं के लिए बनाए गए अत्याधुनिक शौचालय का जिला कलेक्टर ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के नीति आयोग की ओर से महत्वाकांक्षी प्रगतिशील जिलों की सूची में बारां जिला शामिल है. सामाजिक सरोकार के कार्यों के माध्यम से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, सहित आधारभूत क्षेत्र में प्रगति हो रही है.

HPCL की ओर से बालिकाओं को मिली अत्याधुनिक शौचालय की सौगात

उन्होंने कहा कि एचपीसीएल की ओर से बालिकाओं के लिए शौचालय, विद्यालय के लिए टेबल कुर्सी तथा कचरा पात्र उपलब्ध कराएं गए हैं. जिससे स्कूल के आधारभूत विकास में सहायता मिलेगी और इसके लिए (HPCL) बधाई की पात्र है.

साथ ही कलेक्टर ने कहां कि विद्यालय में उचित सुविधाएं मिलने से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. और ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि जिले को पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

यह भी पढ़ें- सबके दिलों की होती है मुस्कान बेटियां...कवि सम्मेलन में कवियों ने दी काव्य प्रस्तुतियां

शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के तहत कक्षा तीन, पांच, आठ के विद्यार्थी के लिए इंटरैक्टिव लर्निंग के लिए पुस्तकों के नए मॉडल तैयार किए गए हैं. (HPCL) के मुख्य महाप्रबंधक सीएसआर सत्यनारायण सुब्बाराव ने कहां (HPCL) सामाजिक सरोकार के कार्य में अग्रणी रहा है. बालिकाओं के लिए स्कूल में शौचालय की सुविधा से उनकी शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details