अंता (बारां).पोषण माह को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अंतिम दिन कलेक्टर के आदेश पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर अध्यनरत बालकों को पोषण आहार के रूप में दूध पिलाया गया. इस अभियान को लेकर पूरे माह के दौरान अलग-अलग आयोजन करके गर्भवती महिलाओं को जागृत किया गया.
पोषण माह अभियान के तहत अंतिम दिन कलेक्टर के आदेश पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर अध्यनरत बालकों को दूध पिलाया गया. ताकि बालकों की पोषण शक्ति में विकास हो सके. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू गालव ने बताया कि पोषण माह अभियान के तहत महिलाओं को जागृत करने के लिए ग्रह भृमण कर गर्भवती महिलाओं को बच्चों के सम्पूर्ण टीकारण की जानकारी दी गयी.