राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: लक्ष्मीपुरा में SP ने की अवैध शराब का धंधा छोड़ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए बारां जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने लक्ष्मीपुरा में जन सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने नवजीवन और उदय संवाद जागरूकता योजना के बारे में लोगों को समझाया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बारां समाचार, Baran news
लक्ष्मीपुरा में SP ने की अवैध शराब का धंधा छोड़ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

By

Published : Feb 16, 2021, 11:25 AM IST

छबड़ा (बारां). जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बीती रात छबड़ा के ग्राम लक्ष्मीपुरा सांसी बस्ती में पहुच जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने नवजीवन और उदय संवाद योजना के तहत ग्रामीणों व महिलाओ से समझाइश करते हुए अपराधों से नाता तोड़ पुनः नवजीवन शुरू कर उक्त योजना का लाभ उठाने की अपील की.

लक्ष्मीपुरा में SP ने की अवैध शराब का धंधा छोड़ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

जिला पुलिस अधीक्षक ने लक्ष्मीपुरा पुहंच अवैध हथकड़ शराब के धंधे में लिप्त लोगों को नारकीय जीवन से मुक्त कराने के लिए नवजीवन व उदय संवाद जागरूकता योजना के बारे में समझाया. एसपी ने निजी तौर पर भी वहां मौजूद लोगों से समाज की मुख्य धारा में लौटने की अपील की. इस दौरान छबड़ा एसडीएम मनीषा तिवारी, डीएसपी ओमेंद्र शेखावत, सी आई रामानन्द यादव ने भी युवाओं को नए रोजगार से जुड़ने की.

यह भी पढ़ें:सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर..

गुगोर सरपंच राजेन्द्र खरोल व पूर्व सरपंच फूलचंद सांसी ने बताया कि अब गांव में 60 प्रतिशत अवैध शराब का कारोबार बंद हो चुका है. नई पीढ़ी पढ़ लिख रही है. मगर गांव के युवाओं के पास आजीविका व रोजगार का कोई साधन नहीं है. इस पर अधिकारियों ने आगामी 18 फरवरी को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में फिर से लगने वाले जनसुनवाई शिविर में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक बंसल ने छबड़ा थाने पहुंच विभाग सम्बंधित अधिकारियों की बैठक भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details