बारां. कोतवाली थानाक्षेत्र की एक महिला ने 4 लोगों पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी राकेश कुमार शर्मा डीएसपी महिला अनुसंधान ने बताया कि मामले मे हमने अपहरण स्थल और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाकर कपड़े आदि जब्त कर लिए हैं. पीड़िता के 161 के बयान और उसके माता-पिता के भी बयान दर्ज किए गए हैं.