बारां. कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की हत्या के बाद हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की और कांग्रेस नेता नरेश मीणा के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने तीनों को 27 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं, अब समर्थक नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसके लिए ट्रेंड करवाया जा रहा है. दूसरी तरफ, उसको जल्द रिहा नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी लोगों ने दी है.
इधर, पुलिस ने नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. नरेश मीणा के खिलाफ बारां और जयपुर में 17 मुकदमें हैं. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता दिनेश झारखंड की हत्या के विरोध में इन लोगों ने हाईवे को जाम किया था. इसके साथ ही एक बस में आगजनी कर दी थी. इस मामले में नरेश मीणा, पूर्व विधायक मनोहर थाना, कंवरलाल मीणा सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें :Congress Leader arrested: स्टेट हाइवे जाम करने के चलते कांग्रेस नेता नरेश मीणा गिरफ्तार
उपद्रव के मामले में किया गिरफ्तार : बारां एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त को दिनेश झारखंड की डेड बॉडी सुपुर्द करने के बाद मीणा समाज के काफी लोग आए थे, जिसका नेतृत्व नरेश मीणा नयागांव, कंवरलाल मीणा अकलेरा, नरेन्द्र मीणा बडौरा, सूरज मीणा ननावता, मोनू मीणा हाथीदिलोद, नरेन्द्र संरपच रिछन्दा, धर्मा धाकड़ छबड़ा कर रहे थे. इनमें 2-3 हजार अन्य लोग थे. इन लोगों ने गऊघाट-कालातालाब व अटरू-छबड़ा का रोड बाधित किया. बाद में आक्रोशित भीड़ ने कोटा-छबड़ा जाने वाली लोक परिवहन बस को रोक लिया और सवारियों को उतार दिया.
इस भीड़ ने एनएच 51 को अवरूद्ध कर नेतृत्व कर रहे लोगों के उकसाने पर आग लगाकर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस पर थानाधिकारी मोठपुर द्वारा धारा 143, 435, 283 व 427 में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया है. इसी मामले में नरेश मीणा, सूरज मीणा और मोनू मीना को गिरफ्तार किया है. एसएचओ मोठपुर देवकरण मीणा का कहना है कि नरेश मीणा के खिलाफ बीते 1 महीने में तीन मुकदमे दर्ज हो गए, साथ ही उनकी गतिविधियां भी असंवेदनशील हैं. इसी के चलते उन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है.
मोठपुर में दुकान बंद करने का हुआ प्रयास : नरेश मीणा के मामले में पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया, जिनमें तीन डिप्टी के अलावा कई थानों के एसएचओ हैं, साथ ही करीब 200 के आसपास पुलिस के जवानों की भी तैनाती किया गया. नरेश मीणा के समर्थक कोई उपद्रव नहीं फैला दें, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह सब कुछ किया था. इसके अलावा नरेश मीणा के समर्थकों ने मोठपुर में विरोध-प्रदर्शन भी किया. बस स्टैंड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और दुकान बंद कराने का प्रयास किया गया. इसके साथ अटरू में भी नरेश मीणा के समर्थकों ने नारेबाजी की.