बारां. कोटा में एक होटल पर मैनेजर का काम करने वाला युवक 17 मई को बारां लौटा, जिसकी तबीयत खराब होने के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया. जिसके बाद युवक की कोरोना जांच हुई. जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया, युवक की रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग मे हड़कंप मच गया. साथ ही इसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए गए.
बारांः कोटा से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
बारां शहर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. प्रशासन ने पीड़ित युवक के घर के आसपास के क्षेत्र को सीज कर दिया है. साथ ही क्षेत्र को सेनेटाइज करवाया.
युवक की रिपोर्ट आई CORONA POSITIVE...
पढ़ेंःजिला स्तर पर कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी: मुख्यमंत्री गहलोत
बता दें, कि डीएसपी महावीर शर्मा और कोतवाली सीआई रामकिशन वर्मा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एरिया को चिन्हित कर उसे बेरिकेट करवाया. साथ ही आसपास के लोगों को घरों पर ही रहने हिदायत दी. बता दें, कि जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह पांचवा मामला सामने आया है, जिनमें से 4 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है.