राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नव वर्ष को लेकर बड़ी संख्या में नागदा के कुंड में श्रदालुओं ने स्नान कर उठाया धर्म लाभ - नागेश्वर महादेव

बारां जिले के अंता के समीप नागदा में नव वर्ष को लेकर हाड़ौती क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने पहुचकर कुंड में स्नान किया. इसके साथ ही श्रदालुओं ने नागेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त किया. इस मौके पर नागदा में कुछ दुकानें भी लगाई गई ताकि दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले श्रदालु खरीददारी कर सके.

बारां की खबर, Nageshwar mahadev
नव वर्ष को लेकर बड़ी संख्या में नागदा कुंड पहुंचे लोग

By

Published : Jan 1, 2020, 8:01 PM IST

अंता (बारां).हाड़ौती क्षेत्र में प्रख्यात नागदा के नागेश्वर महादेव मंदिर पर नव वर्ष को लेकर बड़ी संख्या में श्रदालु यहां पहुंचे. श्रदालुओं का सवेरे से ही यहां आना शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा. अपने परिवार के साथ यहां आने वाले श्रदालुओं ने कुंड में स्नान करके नागेश्वर महादेव के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया.

वहीं, कई श्रदालुओं ने इसी स्थान पर खाना बनाकर खाया गया. यहां आकर खाना बनाने वाले श्रदालुओं के लिए समिति की ओर से उचित व्यवस्था की गई है. नागदा में वर्ष में 2 बार बड़े मेलों का आयोजन होता है. जिसमें कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों की तादाद में श्रदालु यहां पंहुचकर धर्म लाभ प्राप्त करते है.

नव वर्ष को लेकर बड़ी संख्या में नागदा कुंड पहुंचे लोग

यहां आने वाले श्रदालुओं का कहना है कि यहां आकर कुंड में स्नान करके पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है. यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में श्रदालु आते है. यह स्थान कस्बे से मात्र 7 किमी दूर होने के कारण आस-पास के क्षेत्रों से पैदल ही श्रदालु यहां पहुंचते है. वहीं दूर दराज क्षेत्रों से वाहनों से श्रदालुओं की आवाजाही होती है. यह स्थान काली सिंध नदी के किनारे पर स्थित होने के कारण यहां का नजारा अलग ही देखने को मिलता है. वहीं यहां आने वाले श्रदालुओं के लिए यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद है.

पढ़ें- बारांः गैस रिसाव की वजह से दो मंजिले मकान में लगी आग, दो झुलसे

नागदा में स्थित कुंड में रात दिन पानी की आवाजाही बनी रहती है. गर्मी के दिनों में भी यहां स्थित कुंडों में लगातार पानी की आवक बनी रहती है. यहां पर वैसे तो चार पांच कुंड है लेकिन सबसे ज्यादा श्रदालु नागेश्वर महादेव मंदिर के नीचे बने कुंड में स्नान करते है. ऐसे में सबसे ज्यादा इसी कुंड पर भीड़ बनी रहती है. बड़े मेलों के दौरान यहां पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details