राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : छबड़ा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत, प्रशासन ने गली को किया सील

बारां के छबड़ा में बुधवार को एक 65 वर्षीय महिला की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतका के पूरे वार्ड का दौरा किया और वार्ड की कुछ गलियों को सील कर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसके बाद चिकित्सा अधिकारी व तहसीलदार ने भी मोबिलिटी क्षेत्र का निरीक्षण किया.

baran news, rajasthan news, hindi news
65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 2:23 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में बीती बुधवार रात को एक डेंटिस्ट परिवार के मां-बेटे के कोरोना पोजिटिव आने के बाद 65 वर्षीय मां की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद गुरुवार अल सुबह ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतका के पूरे वार्ड का दौरा किया और वार्ड की कुछ गलियों को सील कर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया.

65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

जानकारी के अनुसार, छबड़ा कस्बे में एक 65 वर्षीयमहिला शिक्षिका की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुरुवार सुबह से ही छबड़ा सी आई रामानन्द यादव, तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत और बीसीएमएचओ डॉ. महेश भूटानी ने मय मेडिकल और पुलिस टीम के साथ मृतका के निवास और सम्पूर्ण वार्ड का दौरा किया. जिसके बाद 5 से 6 स्थानों को सील कर जीरो मोबिलिटी लागू कर दी.

पूरे वार्ड में सैनिटाइजेशन करवाया गया और वार्ड के अंदर ही स्थित एक स्कूल में मेडिकल टीम ने मृतका के परिजनों सहित सम्पूर्ण वार्ड के लोगों के सैंपल लेना शुरू कर दिया. साथ ही मृतका के घर का कामकाज करने वाली एक अन्य महिला की तबियत खराब होने की सूचना पर मेडिकल टीम द्वारा उसका भी सैंपल लिया गया. दूसरी ओर मृतका के परिजनों की मांग पर मृतका के शव को कोटा से मेडिकल टीम द्वारा सीधे छबड़ा श्मशान में लाकर दफनाने की बात भी सामने आई है.

यह भी पढ़ें :Viral वीडियो पर सियासत तेज, सतीश पूनिया ने कहा- सीपी जोशी छोड़ें स्पीकर का पद

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कस्बे को शाम 6 से सुबह 10 बजे तक बन्द और सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दुकाने खोलने के निर्देश जारी किये हैं. पुलिस द्वारा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details