छबड़ा (बारां).बारां के छबड़ा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से हिंगलोट बांध पर 6 इंच की चादर चलने लगी है. वहीं, जिला प्रशासन ने लहासि बांध में पानी की भारी आवक होने से उक्त बांध के गेट खोले जाने और निचली बस्ती के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी किए हैं.
काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर देर सवेर ही छबड़ा कस्बे सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशियां दिखाई दे रही है तो वहीं इस साल की बारिश में छबड़ा के हिंगलोट स्तिथ बांध पर शनिवार को करीबन 6 इंच की चादर चलने लगी है. बांध का पानी ओवर फ्लो होने से जहां छबड़ा हिंगलोट वाया पाली धींगर आड़ी होते हुवे मप्र के कुम्भराज जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है, तो वहीं जैसे ही बांध पर चादर चलने की जानकारी मिली तो बांध पर लोगों का हुजुम उमड़ने लगा.