राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः काचरी में 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, हाड़ौती की 45 टीमें ले रहीं भाग

बारां जिले के अंता में सुभाष क्लब के तत्वाधान में 2 दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में ग्रामीण बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसका समापन गुरुवार को होगा.

Kabaddi competition begins in Kachri, सुभाष क्लब
2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज

By

Published : Jan 22, 2020, 8:02 PM IST

अंता (बारां).काचरी में सुभाष क्लब के तत्वाधान में 2 दिवसीय ग्रामीण प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे हाड़ौती क्षेत्र से 45 टीम भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु दत्त नंदवाना की ओर से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राधेश्याम शर्मा की ओर से की गई वहीं विशिष्ट अतिथि दिलीप शर्मा काचरी थे.

2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारे की भावनाएं बढ़ती है. साथ ही अंदर छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है. ऐसे में समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए. खेल में हार जीत होती रहती है.

पढ़ें-Wave Doctorz की पहली म्यूजिक वीडियो के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च, अभिनेता नील ने किया विमोचन

45 टीमें ले रही है भाग

आयोजन समिति की ओर से इस प्रतियोगिता को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. लंबे समय बाद फिर से शुरू हुई इस कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details