बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ उपखण्ड के पाटन थाना क्षेत्र के गांव धोलका निवासी रामलाल उम्र 22 साल पुत्र विष्णु वसुनिया की सोमवार शाम 3 बजे मौत हो गई. युवक की मौत के बाद शाम 5 बजे से शव को कुशलगढ़ सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने सुबह पोस्टमॉर्टम करने की बात कही.
वहीं परिजन सुबह 8 बजे से मोर्चरी के बाहर बैठकर पोस्टमॉर्टम के लिए इंतजार कर रहे थे तभी डॉक्टर ने शव को बांसवाडा ले जाने को कहा. जिस पर ग्रामीणों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया को सूचना दी. सूचना मिलने पर ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया ने सीएचसी पहुंचकर इस मामले में बांसवाड़ा सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार से फोन पर बातचीत की तो कोई सही जवाब नहीं मिला. जिसे लेकर ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल और सीएमएचओ ताबियार के बीच काफी बहस भी हुई.