बांसवाड़ा. बागीदौरा क्षेत्र में सोमवार को एक महिला स्वयं सहायता समूह की शुरुआत महिलाओं की रैली के साथ हुई. छींच गांव में स्वयं सहायता समूह के उद्घाटन से पहले करीब 1100 महिलाओं ने एक साथ रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण के नारे को साकार कियाl महिलाएं सशक्तिकरण सहित समूह के विकास के संबंध में नारे लगाते चल रही थी.
बांसवाड़ा के बागीदौरा में 1100 महिलाओं ने रैली निकाल दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश - Rajasthan
बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा क्षेत्र में सोमवार को एक महिला स्वयं सहायता समूह की शुरुआत महिला रैली के साथ हुई. इस रैली में करीब 1100 महिलाओं ने रैली निकालते हुए महिला सशक्तिकरण के नारे को साकार किया...
राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन परिषद बागीदौरा ब्लाक के इस क्लस्टर में सर्वांगीण महिला सहकारी समिति लिमिटेड के उद्घाटन के बाद अध्यक्ष सूर्या देवी ने निष्ठा पूर्ण कार्य करने को लेकर शपथ ली. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागीदौरा के उपखंड अधिकारी आईएएस डॉ अमित यादव ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को अब सरकारी योजनाओं का लाभ इसी के जरिए मिलेगा.
विशेष अतिथि मनोज कुमार तथा स्थानीय सरपंच गोविंद दायमा थे. ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राकेश पाटीदार ने मिशन के अंतर्गत परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. क्लस्टर प्रभारी इंदिरा रोत ने महिलाओं को नशा मुक्ति के साथ हानिकारक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलाई.