राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश से पानी की आवक तेज, माही बांध के सभी 16 गेट खोले गये

मध्यप्रदेश के धार क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पानी की तेज बहाव को देखते हुए राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े बांध, माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिये गये हैं.

माही बांध के सभी 16 गेट खोले गये , all 16 gates of mahi dam opened

By

Published : Aug 26, 2019, 4:31 PM IST

बांसवाड़ा. प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े माही बांध का गेट सोमवार को फिर से खोल दिया गया. मध्य प्रदेश के धार क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पानी का बहाव तेजी से माही बांध की ओर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए दोपहर बाद बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए. हालांकि बांसवाड़ा जिले में भी बीते रात से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है. लेकिन, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध का केचमेंट एरिया मध्य प्रदेश का धार क्षेत्र माना जाता है. वहां बाजना बांध से फिर पानी छोड़ा गया है.

माही बांध के सभी 16 गेट खोले गये

पानी की यह आवक लगातार बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार वहां से 63 हजार क्यूसेक की गति से पानी बांध की ओर बढ़ रहा है. पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुबह बांध के दो गेट खुलवाए गए. इसके बाद भी पानी की आवक और बढ़ने के कारण दो और गेट बाद में खोले गए, लेकिन इससे भी बात नहीं बनी और दोपहर 2 बजे बाद बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए.

पढ़े- दौसा की बेटी ने CS टॉप कर बढ़ाया प्रदेश का गौरव

बांध परियोजना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल 50-50 सेंटीमीटर गेट खोले गए हैं. लेकिन, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पानी की आवक बढ़ रही है उसे देखते हुए इसे और बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि माही बांध से यह ओवरफ्लो पानी माही नदी से होते हुए बेणेश्वर और यहां से गुजरात के कडाणा बांध होते हुए पानी अरब सागर में पहुंचता है. माही बांध की जल भराव क्षमता 281.50 मीटर है और वर्तमान में बांध का जलस्तर 281.20 मीटर तक चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details