बांसवाड़ा. आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली द्रौपदी मुर्मू देश की महामहिम होंगी (Vagad Tribe Gaurav Yatra). उनके शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आदिवासी बहुल बांसवाड़ा और डूंगरपुर की पदयात्रा कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने पार्टी की रणनीति की ओर इशारा किया. नेतृत्व से लेकर राजस्थान के भविष्य की कुंजी केन्द्र के हाथों में सौंपने तक का संकेत दिया.
2023 में केन्द्र के चरणों में होगा राजस्थान: पूनिया भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे (Satish Poonia On Mission 2023). उन्होंने कहा 2023 में भारतीय जनता पार्टी अराजक कांग्रेस को पूरी तरह उखाड़ फेंकेगी और केंद्र के चरणों में राजस्थान की सत्ता रख देगी. फिर केंद्र चाहेगा जिसे इस सत्ता के शिखर पर बैठ आएगा. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि रोजगार मिल नहीं रहा है और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है.
पूनिया की गौरव यात्रा: माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय जनजाति गौरव पदयात्रा (Droupadi Murmu Oath Taking Ceremony) बारिश के बीच रविवार सुबह करीब 8:30 बजे प्रारंभ हो गई है. 24 और 25 जुलाई तक 45 किलोमीटर की दूरी कदमों से नाप अपने लाव लश्कर समेत पूनिया एनडीए उम्मीदवार की जीत का महा उत्सव मना रहे हैं. इस यात्रा में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश भी दिखती है. क्षेत्र के वो नेता भी शामिल हैं जो वसुंधरा गुट के माने जाते हैं. करीब 45 किलोमीटर लंबी इस पद यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया कर रहे हैं. इस पदयात्रा में भारतीय जनता पार्टी और उनके तमाम घटक दलों के सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल हैं. .