भरतपुर. जिले के विरगवा गांव के पास गुरूवार की शाम को चारे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली की मिनी बस से टक्कर हो गई. जिसके बाद वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी,जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
भरतपुर : चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिनी बस ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली की एक मिनी बस से टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे एक गढ्ढे में जा गिरा. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
ट्रैक्टर ट्रॉली की मिनी बस हुई से टक्कर
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक विश्राम ने बताया कि वह चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाने के काम चांदपुर लेकर जा रहा था. तभी नगर-खेड़ली सड़क मार्ग पर स्थित विरगवा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक मिनी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई.
Last Updated : Apr 26, 2019, 12:42 PM IST