राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा से फसल बीमा के प्रचार प्रसार के लिए विशेष रथ रवाना

बांसवाड़ा में आगामी खरीफ फसलों के इंश्योरेंस प्लान से किसानों को जागरूक कराने के लिए विशेष रथ मंगलवार को कई ब्लॉकों के लिए रवाना हुए. वहीं कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.

बांसवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, banswara news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
फसल बीमा के प्रचार प्रसार के लिए विशेष रथ

By

Published : Jul 7, 2020, 9:24 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में आगामी खरीफ फसलों के इंश्योरेंस प्लान से किसानों को रूबरू कराने के लिए विशेष रथ मंगलवार को विभिन्न ब्लॉकों के लिए रवाना हुए हैं. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. यह रथ 30 जुलाई तक गांव-गांव गली- गली घूम कर किसानों को फसल बीमा के लाभ से अवगत कराएंगे.

जानकारी के मुताबिक दो-दो ब्लॉक पर एक-एक रथ लगाया गया है. हालांकि सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक सहित फसली ऋण पर संबंधित बैंक खुद ही फसलों का बीमा कर रहा है. लेकिन प्रचार-प्रसार के जरिए अन्य काश्तकारों को भी इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उसी की ओर से बांसवाड़ा जिले में 6 रथ लगाए गए हैं.

जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर के अलावा कृषि विभाग के उपनिदेशक बीएल पाटीदार ने इन प्रचार-प्रसार रथों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही अलग-अलग ब्लॉक में मंगलवार से ही फसल बीमा जानकारी दी जाएगी. संबंधी जानकारी के अलावा किसानों को लाभ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दिए जाने का अभियान भी शुरू हो गया.

पढ़ें:बांसवाड़ा औद्योगिक इलाके में गुंडागर्दी, व्यापारियों के साथ मजदूरों में भी दहशत

कोई भी किसान अपनी फसलों का 30 जुलाई तक बीमा करा सकता है. इसके लिए उन्हें 2% राशि जमा करानी होगी. शेष अन्य 8% राशि राज्य और केंद्र सरकार वहन करेगी. कृषि विभाग के उपनिदेशक पाटीदार ने बताया कि प्रकृति पर किसी का जोर नहीं है और इसका किसानों को कई बार नुकसान उठाना पड़ता है.

फसल का बीमा करवाकर किसान भविष्य के नुकसान से बच सकता है. जिले में फिलहाल फसल बीमा के प्रति लोगों का ज्यादा रुझान नहीं है. पिछले साल 55 हजार किसानों ने फसलों का बीमा कराया था. जबकि हमारे जिले में साड़े 4 लाख लोग खेती करते हैं. इन वंचित लोगों को भी बीमा का लाभ मिल सके इसके लिए उन्हें जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details