कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायती राज्य चुनाव के पहले चरण में 17 जनवरी को होने वाले सरपंच और वार्ड पंचो के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कुशलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों और मतदान केंद्रों का दौरा कर जनसहभागिता बैठक की.
बता दें, कि पुलिस अधीक्षक शेखावत ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की. एसपी शेखावत ने कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के चरकनी, सब्बलपुरा, घाटा, सारण, टिमेड़ा, बड़वास, झिकली, छोटी सरवा, पाटन सहित विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. एसपी शेखावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमाएं नजदीक होने के कारण कुशलगढ़ क्षेत्र में इंटर स्टेट क्राइम की आशंका को देखते हुए पुलिस तंत्र को चौकस किया गया है.