बांसवाड़ा. शहर में मोबाइल ब्लड कलेक्शन वेन सहित अन्य सेवा कार्यों को लेकर रोटरी क्लब की ओर से शहीद हर्षित भदोरिया चौराहा स्थित लियो ग्राउंड में आयोजित विनोद राठौड़ म्यूजिकल नाइट खूब जमी. प्रख्यात पार्श्वगायक राठौड़ ने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा, कि लोग सर्द रात को भूल गए और देर रात तक राठौड़ की स्वर लहरियों में डूबे रहे. पार्श्वगायक राठौड़ श्रोताओं की करतल ध्वनि के बीच खलनायक के गीत को आवाज देते हुए बाइक से स्टेज पर पहुंचे.
बांसवाड़ा में सिंगर विनोद राठौड़ और कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जादू इस संगीत संध्या का आगाज मनीष कुमार के ''सुहानी आंखें जो तेरी देखी'' के साथ हुआ. सोनी टीवी फेम केके ने ''मेरे रश्के कमर तूने पहली'' नजर की प्रस्तुति देकर लोगों की वाह-वाह लूटी. बाद में चांदनी मुखर्जी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ''रोज-रोज आंखों तले एक ही सपना चले'' और मनीष कुमार के साथ ''पिया तू अब तो आजा, मोनिका ओ माय डार्लिंग'' गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को संगीत के समंदर में गोते लगाने को मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा: 15 जनवरी से पंचकल्याणक महोत्सव
करीब रात 9:30 बजे मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म के गीत को आवाज देते हुए 90 के दशक के प्रख्यात गायक राठौड़ स्टेज पर पहुंचे तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने बाजीगर फिल्म के गीत ''छुपाना भी नहीं आता और जताना भी नहीं आता'' के साथ दीवाना फेम ''कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला'' गीत की प्रस्तुति देकर लोगों को सुर-सरिता में झूमने पर मजबूर कर दिया.
उन्होंने ''नीले-नीले अंबर पर चांद जब आए'' के जरिए अपने गुरु पार्श्वगायक किशोर दा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही किशोर कुमार के ही ''बचना ए हसीनो लो मैं आ गया'' गीत के बाद बाजीगर फिल्म के ''ए मेरे हमसफर'' को जब फिर से सुरों में पिरोया तो लोग झूम उठे. करीब 3 घंटे तक चली इस म्यूजिकल नाइट के अंतिम चरण में राठौड़ ने चांदनी मुखर्जी के साथ किशोर कुमार और आशा दी के नगमे को सुर देकर लोगों को किशोर दा की याद दिला दी.
इससे पहले रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील मेहता, सचिव नितिन मेहता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेश नगावत, प्रोजेक्ट कन्वीनर राहुल सराफ, प्रोजेक्ट मार्केटिंग अनुज के साथ रोटरी और रोटरेक्ट के सदस्य और पदाधिकारियों ने पार्श्व गायक राठौड़ और चांदनी मुखर्जी का अभिनंदन किया. आपको बता दें, कि रोटरी क्लब द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय में इंटेंसिव हार्ड केयर वार्ड और फिजियोथैरेपी सेंटर स्थापना के साथ मोबाइल ब्लड कलेक्शन वेन स्थापित करने के उद्देश्य से म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया.