राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sexual Abuse Case in Banswara : रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर देह शोषण का आरोप, लोगों ने जमकर पीटा...जानें पूरा मामला - बांसवाड़ा में बच्चे के साथ यौन शोषण

बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले बालक ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर यौन शोषण (Sexual Abuse Case In Banswara) करने का आरोप लगाया है. बालक के अनुसार उसके साथ यह पांचवीं घटना थी.

Sexual Abuse Case In Banswara
बांसवाड़ा में बच्चे के साथ यौन शोषण

By

Published : Jan 13, 2022, 7:31 AM IST

बांसवाड़ा.शहर के हाउसिंग बोर्ड एरिया में रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर उसके ही पड़ोस में रहने वाले बालक से यौन शोषण (Sexual Abuse Case In Banswara) करने का मामला सामने आया है.

इस मामले में एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सूर्य वीर सिंह को भेजा गया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूरी बात बता पाएंगे, जबकि मौके पर पहुंचे सूर्यवीर सिंह ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.

पढ़ें : Rape accused arrested in Alwar: युवती से रेप और फोटो वायरल करने के आरोप में दो गिरफ्तार

बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड एरिया में पुलिस से रिटायर एएसआई रहता है. उसी एरिया में रहने वाले एक बालक का पुलिसकर्मी पर यौन शोषण करने का आरोप है. बालक के अनुसार उसके साथ यह चौथी से पांचवीं घटना (Crime News In Banswara) थी. बालक ने बुधवार रात्रि को घटना के विषय में अपनी बहन को बताया और बहन ने मां को.

पढ़ें: Ajmer POCSO Court Order: आठ वर्षीय बालिका से रेप के प्रयास का मामला, आरोपी को 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा

घटना से गुस्साएं लोगों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को जमकर पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता देखी और पूरे मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी. इसके साथ ही रिटायर्ड एएसआई को पुलिस सुरक्षा में ले लिया. जबकि बालक के घर पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं.

पीड़ित बालक बोला- मेरे साथ कई बार हुई ऐसी घटना...

जब इस संबंध में पीड़ित बालक से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि कई बार उसके साथ ऐसी घटना हुई है. पहले वह बहुत डर गया था, इसलिए उसने किसी को नहीं बताया. बाद में अपनी बहन और फिर मां को घटना की जानकारी दी है. हालांकि, पुलिस को जब पता चला कि मीडियाकर्मी पीड़ित से बात कर रहे हैं तो उसे बात करने से रोक लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details