बांसवाड़ा.शहर के हाउसिंग बोर्ड एरिया में रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर उसके ही पड़ोस में रहने वाले बालक से यौन शोषण (Sexual Abuse Case In Banswara) करने का मामला सामने आया है.
इस मामले में एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सूर्य वीर सिंह को भेजा गया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूरी बात बता पाएंगे, जबकि मौके पर पहुंचे सूर्यवीर सिंह ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.
पढ़ें : Rape accused arrested in Alwar: युवती से रेप और फोटो वायरल करने के आरोप में दो गिरफ्तार
बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड एरिया में पुलिस से रिटायर एएसआई रहता है. उसी एरिया में रहने वाले एक बालक का पुलिसकर्मी पर यौन शोषण करने का आरोप है. बालक के अनुसार उसके साथ यह चौथी से पांचवीं घटना (Crime News In Banswara) थी. बालक ने बुधवार रात्रि को घटना के विषय में अपनी बहन को बताया और बहन ने मां को.