घाटोल (बांसवाड़ा).खमेरा कस्बे में बीते माह में हुई चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर सर्व समाज ने आज खमेरा कस्बा बंद रखा. खमेरा कस्बे में बीते माह 15 जनवरी को श्री चन्दप्रभु जैन मंदिर में चोरी और तीन अन्य मकानों में चोरों द्वारा ताले तोड़ने की वारदात पर खमेरा थाना पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर सर्व समाज की ओर से जैन मंदिर से चोरी हुई प्रतिमा वापस कराने की मांग को लेकर बुधवार को खमेरा कस्बा बंद रखा है. श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर के बाहर समाज द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया है.
वहीं स्थानीय सरपंच ने जैन मंदिर से चोरी हुई प्रतिमा वापस नहीं होने तक भूख हड़ताल पर बैठने का आह्वान किया है. गौरतलब है कि बीते माह 15 जनवरी की रात को खमेरा कस्बे में नेशनल हाईवे 56 पर स्थित श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर के चौकीदार को धारदार हथियार दिखाकर मंदिर से प्रतिमा चुराकर के गए थे. इसके बाद सर्व समाज खमेरा द्वारा घाटोल उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या, डिप्टी कैलाश चन्द्र, बांसवाड़ा जिला कलेक्टर बांसवाड़ा एसपी को ज्ञापन सौंपाकर चोरी की वारदात का जल्द खुलासा कर जैन प्रतिमा को बरामद करने की मांग की गई थी.