राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में चोरों ने दिन दहाड़े एक मकान का ताला तोड़ उड़ाए 18 लाख

बांसवाड़ा के घाटोल के खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली कस्बे में बुधवार को चोरी का एक मामला सामने आया. जिसमें चोरों ने लाखों का माल पार कर लिया. बता दें कि जिस घर में चोरी हुई है वह पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी स्थित है.

बांसवाड़ा में चोरों ने दिन दहाड़े एक मकान का ताला तोड़ उड़ाए 18 लाख

By

Published : Jul 25, 2019, 4:26 AM IST

बांसवाड़ा.जिले के घाटोल के खमेरा थाना क्षेत्र में बुधवार को नरवाली चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर विजय बुनकर पुत्र प्रभुलाल बुनकर के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया. जिसमें एक लाख रुपये कैश सहित पांच किलो चांदी और लगभग 43 तोला सोने के जेवरात शामिल हैं. मामले में लगभग 20 लाख रुपये का सामान चोरों ने घर से दिन दहाड़े चोरी किया है.

बांसवाड़ा में चोरों ने दिन दहाड़े एक मकान का ताला तोड़ उड़ाए 18 लाख

विजय के माता और पिता दोनों पेशे से अध्यापक हैं. विजय उदयपुर में अपनी पढ़ाई कर रहा है जो एक दिन पहले मंगलवार को घर आया था. बुधवार को विजय के पिता अपने स्कूल ड्यूटी पर चले गए और मां ने स्कूल से छुट्टी ली थी. जिसके बाद दोनों मां बेटा सुबह करीब ग्यारह बजे मूंगाणा अपने ननिहाल चले गए और तकरीबन बारह बजे जब दोनों वापस लौटे तो उनको घर के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ मिला.

बता दें कि दोनों ने जब अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. घर की अलमारी और तिजोरी टूटी हुई थी, जिसमें से सारे जेवर गायब थे. घटना के बाद विजय ने चौकी नरवाली सहित अपने पिता को सूचना दी.

गौरतलब है कि विजय के मकान के सामने वाले मकान से भी दो दिन पहले 1500 रुपए नगद और बैंक पासबुक सहित अन्य सामान चोरी हुआ था. लेकिन चौकी में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी. बुधवार को दिन दहाड़े मकान में चोरी के बाद पुलिस ने विजय की रिपोर्ट पर मौके का पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details