बांसवाड़ा.कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर परेशान प्रशासन के लिए अच्छी खबर है. बांसवाड़ा शहर में महिला रोगी को छोड़कर पिछले 2 दिन से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं कुशलगढ़ के 59 में से 6 पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
हालांकि कुशलगढ़ में एक महिला रोगी के फिर से कोरोना की चपेट में आने की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल कुशलगढ़ के साथ-साथ बांसवाड़ा के 1 वार्ड में चिकित्सा विभाग द्वारा संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग लेने का काम अब भी पूर्ववत चलाया जा रहा है.
पढ़ेंःस्पेशल स्टोरी: क्वारंटाइन में रूपाराम नहीं बैठे खाली...'परिंदों' के लिए बना दिया नायाब 'आशियाना'
बांसवाड़ा के वार्ड पांच में न्यू हाउसिंग बोर्ड में 17 अप्रैल को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही पूरे वार्ड में कर्फ्यू है और चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपल लेने में जुटा है. फिलहाल महिला में संक्रमण कैसे फैला? विभाग इसकी पड़ताल करने में जुटा है.
सर्दी-खांसी सहित जो भी व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है, विभाग की टीम उसका सैंपल ले रही है. पता चला है कि महिला का उदयपुर में उपचार चल रहा है और वहां फिर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उसका दोबारा टेस्ट होगा. उसकी रिपोर्ट के बाद ही विभागीय अधिकारी कोई नतीजा निकाल पाएंगे.