राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. संगठन ने अपनी मांगे मनवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंडोवर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news

By

Published : Oct 11, 2019, 2:27 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा घाटोल ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों के लेकर उपखण्ड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन करके हुए उन्होंने उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंडोवर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

शिक्षक संघ ने ज्ञापन में प्रदेश में साल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को सेवानिवृति पर पुरानी पेंशन योजना लागू कर अनुग्रहित करने, शिक्षकों को 6 और 7वें वेतनमान में केंद्र के वेतनमान के अनुरुप वेतनमान नहीं देने के बारे में बताया. संगठन का कहना है कि सामन्त कमेटी के गठन के बाद शिक्षकों से विसंगतियों के अध्यन और निवारण के लिए जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था, उसको लेकर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें- कोटा में बिना सिटी बस के बेहाल शहरवासी, वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी कंपनी ने सड़कों पर नहीं उतारी गाड़ियां

इसीलिए कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश मईडा, जिला महासचिव आनन्द प्रकाश डोडियार, राजमल डामोर, मोहनलाल मईडा, रमणलाल बुनकर, धर्मेन्द्र भावसार, वीरेंद्र पाण्डोर सहित शिक्षक संघ के सभी सदस्यगण और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details