कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).एमबीडी कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन में भर्ती महिला की मौत हो गई है. महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद महिला को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. बताया जा रहा है कि महिला को श्वास लेने में दिक्कत थी. वहीं महिला के पति और दो पोतों (14 वर्षीय और 9 वर्षीय) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इसके बाद उन्हें उदयपुर में शिफ्ट किया गया. पहले भी कुशलगढ़ की एक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुई 3 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 59 पर पहुंच गया. विभाग की ओर से मृतका अतिका के शव को कुशलगढ़ सीएचसी में रखवाया गया. उसके सैंपल लेकर दोबारा जांच कराई जाएगी.
वहीं, सोमवार को 100 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 6 और पॉजिटिव रोगी सामने आए. कुशलगढ़ में संक्रमित महिलाओं की संख्या अधिक बढ़ रही है. सोमवार को जो चार पॉजिटिव रिपोर्ट आई वो सभी महिलाएं ही हैं. इनकी उम्र 35 से 65 साल के बीच है. अब पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 59 पहुंच गया है. वहीं 94 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा तीन संक्रमितों के सैंपल की दोबारा जांच होने के बाद उनकी रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है.
पॉजिटिव रिपोर्ट आने से बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मृतका के सैंपल तो जांच के लिए भेज दिए हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि मृतका को अस्थमा की बीमारी थी, फिर भी सैंपल लेने जरूरी हैं. वहीं अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो परेशानी और चिंता इसलिए भी बढ़ सकती है, क्योंकि क्वॉरेंटाइन वार्ड में उसके अलावा भी 50 से अधिक लोगों को भर्ती रखा गया था. जहां सख्ती के बाद भी सभी लोग आपस में संपर्क में थे.