राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'कोरोना', 'क्वॉरेंटाइन' और 'कंफ्यूजन', रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी महिला की मौत, अब फिर से होगी जांच - कुशलगढ़ में क्वॉरेंटाइन महिला की मौत

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती महिला की मौत हो गई है. महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं महिला के पति के साथ 14 और 9 साल के दो पोतों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब उसके सैंपल की दोबारा जांच की जाएगी.

क्वॉरेंटाइन महिला की मौत, Quarantine woman dies
क्वॉरेंटाइन महिला की मौत

By

Published : Apr 14, 2020, 10:55 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).एमबीडी कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन में भर्ती महिला की मौत हो गई है. महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद महिला को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. बताया जा रहा है कि महिला को श्वास लेने में दिक्कत थी. वहीं महिला के पति और दो पोतों (14 वर्षीय और 9 वर्षीय) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

क्वॉरेंटाइन महिला की मौत

इसके बाद उन्हें उदयपुर में शिफ्ट किया गया. पहले भी कुशलगढ़ की एक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुई 3 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 59 पर पहुंच गया. विभाग की ओर से मृतका अतिका के शव को कुशलगढ़ सीएचसी में रखवाया गया. उसके सैंपल लेकर दोबारा जांच कराई जाएगी.

वहीं, सोमवार को 100 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 6 और पॉजिटिव रोगी सामने आए. कुशलगढ़ में संक्रमित महिलाओं की संख्या अधिक बढ़ रही है. सोमवार को जो चार पॉजिटिव रिपोर्ट आई वो सभी महिलाएं ही हैं. इनकी उम्र 35 से 65 साल के बीच है. अब पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 59 पहुंच गया है. वहीं 94 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा तीन संक्रमितों के सैंपल की दोबारा जांच होने के बाद उनकी रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है.

पॉजिटिव रिपोर्ट आने से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मृतका के सैंपल तो जांच के लिए भेज दिए हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि मृतका को अस्थमा की बीमारी थी, फिर भी सैंपल लेने जरूरी हैं. वहीं अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो परेशानी और चिंता इसलिए भी बढ़ सकती है, क्योंकि क्वॉरेंटाइन वार्ड में उसके अलावा भी 50 से अधिक लोगों को भर्ती रखा गया था. जहां सख्ती के बाद भी सभी लोग आपस में संपर्क में थे.

सभी संदिग्ध आपस में रिश्तेदार और एक ही मोहल्ले के थे. इस स्थिति में सभी के दोबारा सैंपल लेने पड़ सकते हैं. कुशलगढ़ में पॉजिटिव के सामने आने के बाद 16,448 घरों में 85,710 लोगों की सर्वे किए. जिसमें आईएलआई रोगी 41 सामने आए. जिनमें सर्दी, खांसी और जुकाम बुखार के लक्षण सामने आए हैं.

पढ़ें:लॉकडाउन में राजस्थान HC का बड़ा फैसला, अब से रोजाना होगी सुनवाई

परिजनों संग जनप्रतिनिधि बोले- वक्त पर इलाज मिलता तो बच जाती

एमबीडी कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में करीब 70 वर्षीय महिला की तबीयत रविवार शाम को खराब हुई थी. उसके साथ क्वॉरेंटाइन मुर्तुजा बिजोरीवाला ने बताया कि शिकायत पर स्टाफ ने सुबह देखने को कहा, लेकिन दूसरे दिन भी तवज्जो नहीं दी. बीपी चेक करने के लिए भी कोई नहीं आया. वहीं बोहरा समाजजनों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की. इस पर विधायक रमिला खड़िया ने कलेक्टर से बात की.

बाद में विधायक खड़िया ने बताया कि कॉलेज में बढ़ती दिक्कतों पर समाज जनों की ओर से उठाई बच्चों-महिलाओं को होम क्वॉरेंटाइन करने की मांग पर प्रशासनिक अधिकारियों से उनसे लिखित में देने को कहा. इस पर कुछ देर में लिखित आग्रह करना पड़ा. इसके बाद प्रशासन ने आगे कार्रवाई की. इधर प्रभारी वीसी गर्ग ने बताया कि बोहरा समुदाय के लोगों के वार्ड में घर मोहल्लों को सैनेटाइज करवा कर बच्चों महिलाओं को होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details