बांसवाड़ा.नागरिकता संशोधन अधिनियम की खिलाफत को देखते हुए बांसवाड़ा में प्रशासन ने इस मुद्दे को लेकर एक अहम फैसला किया है. इसके तहत जुलूस पर पूरी तरह से प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके समर्थन या खिलाफ होने वाले किसी भी प्रकार के जुलूस को अनुमति नहीं दी जाएगी.
इस मामले को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस की परमिशन मांगी गई थी. पहले मुस्लिम वर्ग की ओर से अधिनियम की खिलाफत करते हुए अनुमति मांगी गई थी. जिसे पुलिस प्रशासन की सिफारिश के आधार पर जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया. इसके बावजूद हजारों की संख्या में समुदाय विशेष के लोगों ने जुलूस निकालने का प्रयास किया.
वहीं जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं देने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों का यह पहुंचना, पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया. हालांकि पुलिस की सख्ती के आगे आखिर में मुस्लिम वर्ग ने जुलूस कैंसिल कर दिया. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने किसी वर्ग को जुलूस की अनुमति नहीं देने की बात कही थी. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से अधिनियम के समर्थन में जुलूस के लिए मांगी गई अनुमति निरस्त कर दी गई है.