घाटोल(बांसवाड़ा).पंचायत पुनर्गठन में चिरोला गांव का वर्तमान ग्राम पंचायत भुवासा में यथावत रखने की मांग को लेकर चिरोला गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीओ दिनेश मंडोरा को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत पुनर्गठन में घाटोल उपखण्ड की गनोड़ा तहसील में ग्राम पंचायत गनोड़ा का राजस्व गांव दुखवाड़ा ग्राम पंचायत बनने जा रहा है. जिसमें चिरोला को दुकवाड़ा ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है. जिसमें टांगियापाड़ा मजरा है. वर्तमान ग्राम पंचायत गांव से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है. पर दुकवाड़ा की ग्राम पंचायत चिरोला से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
पंचायत पुनर्गठन मामले को लेकर ग्रामीणों ने दिया एसडीओ को ज्ञापन
पंचायत पुनर्गठन के मामले में बासंवाड़ा में चिरोला गांव के लोगों ने मंगलवार को एसडीओ दिनेश मंडोरा को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि नयी पंचायत पुरानी से काफी दुरी पर स्थित है. जिससे उन्हें कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण
जिसमें ग्रामीणों को कार्य के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही दुखवाड़ा जाने के लिए रास्ते में साटका वन क्षेत्र आता है. जिसमें जंगली जीवो और पैंथर का खतरा है. ग्रामीणों ने चिरौला को यथावत भुवासा ग्राम पंचायत में रहने देने की मांग की है.