बांसवाड़ा. जिले की कलिंजरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त किया है. पिकअप से बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 12 लाख रूपए आंकी गई है.
बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह की ओर से शनिवार को जानकारी दी गई कि कलिंजरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. थानाधिकारी कपिल पाटीदार और उनकी टीम ने 200 पेटी अवैध बीयर से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई गई है. थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ जिले के लिए अवैध शराब ले जाई जा रही है.
पढ़ेंःअवैध शराब से भरी पिकअप व एस्कोर्ट कर रही कार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने कलिंजरा कस्बे से पहले ही नाकेबंदी लगा दी. इस दौरान एक पिकअप आती हुई दिखाई दी. पिकअप को तिरपाल से ढका हुआ था. जब गाड़ी को रोककर चालक से जानकारी ली, तो वह हड़बड़ाने लगा. ऐसे में तलाशी लेने पर पता चला कि गाड़ी में बीयर भरी हुई है. गिनती करने पर पता चला कि इसमें 200 पेटी बियर भरी हुई थी. ऐसे में गाड़ी को जब्त कर लिया गया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंःगुजरात ले जाई जा रही थी लाखों की अवैध शराब, कैंटर किया जब्त, चालक गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद प्रतापगढ़ के केरवास निवासी देवीलाल पुत्र भेरूलाल ने बताया कि उसकी पिकअप के आगे एक चार पहिया गाड़ी और चल रही थी. यह गाड़ी ही उसे बता रही थी कि पिकअप से शराब कहां पर खाली करनी है. ऐसे में उसको जानकारी नहीं है कि प्रतापगढ़ में कौन से पॉइंट पर शराब उतारी जानी थी. हालांकि पुलिस छानबीन में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.