बांसवाड़ा.विदेश से घर लौट रहे एक युवक की कार गुजरात में पलट गई. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज बड़ौदा हॉस्पिटल में जारी है.
कतर से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - Ahmedabad Aerodrome
बांसवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में कतर से युवक पहले अहमदाबाद एरोड्रम पर उतरा. उसके बाद वह वहां से वह कार से घर आ रहा था. रास्ते में सड़क हादसे के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बागीदौरा निवासी मनीष पुत्र महेश रावल कतर में काम कर रहा था. वहां से वह भारत आने के लिए फ्लाइट से अहमदाबाद एरोड्रम पर उतरा. एरोड्रम पर उसे लेने के लिए उसका छोटा भाई शशिकांत और उसका मित्र कुंदन पाटीदार वहां गए हुए थे. एरोड्रम पर उतरने के बाद मनीष और शशिकांत दोनों ही भाई गले मिले और खुशी-खुशी बागीदौरा के लिए रवाना हुए.
ऐसे में कार कुंदन चला रहा था. लौटते वक्त लुणावाडा और संतरामपुर के बीच रास्ते में बाइक को बचाने के चक्कर में शशीकांत घबरा गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. कार में सवार मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शशिकांत के हाथ और पैर गंभीर फैक्चर हो गए. दोनों को बड़ौदा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. मृतक मनीष का मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. मनीष की 3 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है.