राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन - goverment school

प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में पोषाहार बनाने का काम करने वाले रसोईया संघ की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया.

धरना पर बैठे हुए लोग.

By

Published : Feb 4, 2019, 8:27 PM IST

बांसवाड़ा. प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में पोषाहार बनाने का काम करने वाले रसोईया संघ की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में जिलेभर के कुक शामिल हुए.

video

उनकी मांग है कि मानदेय में बढ़ोतरी के साथ उन्हें परमानेंट किया जाए. सोमवार को सुबह से ही जिले भर से मिड-डे-मील में कार्यरत कुक कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्र हो गए. प्रदर्शन में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हुए.

रसोईया संघ में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे बनाने में शामिल सभी मजदूर शामिल रहे. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल निनामा ने कहा कि उन्हें ठेकेदार के मार्फत रखा गया है. ठेकेदार को हर महीने 8 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है. जबकि उन्हें मात्र 5 हजार दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उन सभी रसोईया का शोषण है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

आपको बता दें कि प्रतिमाह मानदेय 10 हजार रुपये करने और रसोइयों को सरकारी कर्मचारी के समकक्ष सुविधाएं देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सभी रसोईयों ने एक सुर में कहा कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details