राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति भी फंदे से लटका - जहर खाकर आत्महत्या

बांसवाड़ा के दानपुर इलाके में विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इसकी सूचना पर विचलित पति ने भी गांव में फंदे से लटककर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Banswara News, विवाहिता ने की आत्महत्या
बांसवाड़ा में विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 14, 2021, 2:33 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के दानपुर इलाके में डेढ़ साल पहले ब्याही एक युवती ने जहर खा लिया. बांसवाड़ा लाने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी रात में सूचना पर विचलित पति ने भी गांव में फंदे से लटककर जान दे दी. फिलहाल विवाहिता की खुदकुशी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

पढ़ें:बांसवाड़ा: 9 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बाइक सवार, आरोपियों में एक नाबालिग भी

वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपने पर परिजनों ने सामूहिक अंत्येष्टि की. पुलिस के अनुसार मामला गागरवा पंचायत अंतर्गत पीपलावानी गांव का है. थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि गांव की 21 वर्षीय हुकी पत्नि दीपक निनामा ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक पी लिया. इस दौरान उसका पति दीपक गांव में ही दूसरे मकान में था, जबकि ससुर कटुम्बी में आयोजित नोतरे में शामिल होने गए थे. बच्चों ने हुकी को उल्टियां करते देखा तो उसकी सास को बताया. बाद में सास और दीपक के चचेरा भाई दिनेश पुत्र मोतिया उसे छोटी सरवन सीएचसी ले गए. गंभीर हालत पाकर डॉक्टर ने रेफर किया तो हुकी को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लाया गया, जहां रात को 11 बजे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:सवाईमाधोपुरः एसीबी के हत्थे चढ़ा एक और रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी, रिश्वत की राशि भी बरामद

इसकी सूचना परिजनों ने जब दीपक को दी तो वह रात में घर से बगैर बताए निकला और करीब 100 मीटर दूर सागवान के पेड़ से गले में रस्सी का फंदा डालकर लटक गया. सुबह गांव के परिजनों ने उसका शव लटका दिखा तो थाना प्रभारी के साथ पुलिस दल मौके पर पहुंचा. मौके पर कार्रवाई के बाद शव बांसवाड़ा भेजा गया.

वहीं, मृतका के पिता के नहीं होने और मां- भाई मुकेश के अहमदाबाद में मजदूरी करने गए होने की वजह से वो दोपहर में बांसवाड़ा लौटे. पूछताछ में मुकेश ने हुकी और उसके पति के बीच किसी तरह की अनबन से अनभिज्ञता जताई. हांलाकि शादी का समय कमहोने पर पुलिस ने छोटी सरवन एसडीएम मनोज कुमार के निर्देशन ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की. वहीं, दीपक के मामले में उसके चचेरे भाई दिनेश की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details