बांसवाड़ा. जिले के दानपुर इलाके में डेढ़ साल पहले ब्याही एक युवती ने जहर खा लिया. बांसवाड़ा लाने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी रात में सूचना पर विचलित पति ने भी गांव में फंदे से लटककर जान दे दी. फिलहाल विवाहिता की खुदकुशी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.
पढ़ें:बांसवाड़ा: 9 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बाइक सवार, आरोपियों में एक नाबालिग भी
वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपने पर परिजनों ने सामूहिक अंत्येष्टि की. पुलिस के अनुसार मामला गागरवा पंचायत अंतर्गत पीपलावानी गांव का है. थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि गांव की 21 वर्षीय हुकी पत्नि दीपक निनामा ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक पी लिया. इस दौरान उसका पति दीपक गांव में ही दूसरे मकान में था, जबकि ससुर कटुम्बी में आयोजित नोतरे में शामिल होने गए थे. बच्चों ने हुकी को उल्टियां करते देखा तो उसकी सास को बताया. बाद में सास और दीपक के चचेरा भाई दिनेश पुत्र मोतिया उसे छोटी सरवन सीएचसी ले गए. गंभीर हालत पाकर डॉक्टर ने रेफर किया तो हुकी को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लाया गया, जहां रात को 11 बजे उसकी मौत हो गई.