बांसवाड़ा.क्षेत्र में लोकसभा का महापर्व कल मनाया जाएगा जिसको लेकर घाटोल विधानसभा के 292 पोलिंग बूथ पर पोलिंग टीम पहुंच गई हैं. इसी के साथ मतदान की तैयारियां पूरी कर दी गई है. साथ ही घाटोल विधानसभा का आदर्श मतदान केंद्र गनोड़ा को भी तैयार कर लिया गया है. गनोड़ा में आदर्श मतदान केंद्र को शादी के मण्डप की तरह सजाया गया है.
शादी के मण्डप की तरह सजा बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का ये आदर्श मतदान केंद्र
घाटोल-लोकसभा चुनाव 2019 कल होने जा रहे है. जिसको लेकर निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
शादी के मण्डप की तरह सजा घाटोल विधानसभा का आदर्श मतदान केंद्र
मतदान केंद्र में मतदाता के बैठने के लिया कुर्सी की व्यवस्था की गई, मतदान बूथ तक जाने के लिए नीचे कालीन बिछाया गया है. मतदान के बाद सेल्फी लेने से लिये कार्टून गोटियों के साथ सेल्फी स्टेज भी तैयार किया गया. इस मतदान केंद्र में मतदाताओं का ढोल बजाकर, तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा.