राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कार से 16 किलो चांदी बरामद

बांसवाड़ा में एफएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 किलो से अधिक चांदी पकड़ी है.

पुलिस थाना

By

Published : Apr 16, 2019, 11:36 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए घाटोल विधानसभा में 16 किलो से अधिक चांदी पकड़ी है.

बता दें कि घाटोल में लोकसभा चुनाव के तहत नाकाबंदी के दौरान घाटोल विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 162 में एफएसटी टीम ने प्रतापगढ़-बांसवाड़ा सीमा पर माही नदी के पास नाकाबंदी के दौरान 16 किलो 400 ग्राम चांदी जब्त की है. वहीं रिटर्निंग अधिकारी दिनेश मंडोवर ने बताया की टीम संख्या 1 के प्रभारी अशोक कुमार ने बांसवाडा-प्रतापगढ़ सीमा पर पीपलखूंट माही नदी पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से चांदी जब्त की है. चांदी को जब्त कर पीपलखूंट थाने के मालखाना में जमा करवा दी गई.

उन्होंने बताया कि कार मालिक प्रतापगढ़ निवासी राजेश जैन को रसीद सौंपकर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है. टीम प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि राजेश के पास आगरा से प्रतापगढ़ तक चांदी परिवहन का बिल था. लेकिन प्रतापगढ़ से आगे चांदी परिवहन के कोई कागजात नहीं थे. पुलिस और निर्वाचन विभाग मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details