राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव विवाद: बांसवाड़ा में पूर्व सरपंच पर आरोप, हार का जिम्मेदार बताते हुए ग्रामीणों के साथ की अभद्रता - ग्राम पंचायत

पंचायती राज चुनाव को लेकर जहां लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, कई जगह चुनाव को लेकर तनाव की स्थिति भी बनी हुई है. ऐसा ही एक मामला बांसवाड़ा जिले से सामने आया है. यहां एक ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगाते हुए कई लोग सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news
पूर्व सरपंच ने ग्रामीणों के साथ की अभद्रता

By

Published : Jan 27, 2020, 6:12 PM IST

बांसवाड़ा.पंचायती राज चुनाव को लेकर एक ओर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, तो दूसरी ओर लोगों में तनाव का माहौल भी बरकरार है. ऐसा ही एक मामला बांसवाड़ा जिले का सामने आया है, जहां एक ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पर ग्रामीणों को धनकाने का आरोप लगाते हुए वर्तमान सरपंच के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंच गए और सुरक्षा की गुहार लगाई.

पूर्व सरपंच ने ग्रामीणों के साथ की अभद्रता

एसपी केसर सिंह शेखावत के समक्ष अपनी बात को रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि 25 जनवरी को दोपहर में पूर्व सरपंच अपने समर्थकों के साथ गांव के बाजार पहुंचा और लोगों के साथ बदतमीजी करने के साथ ही उन्हें चुनाव में हार का जिम्मेदार बताने लगा. इसके बाद 26 जनवरी को एक बार फिर बाजार पहुंचा और लोगों के साथ अभद्रता की.

पढ़ें- बांसवाड़ाः सार्वजनिक चौराहे पर आमजन ने पढ़ा संविधान की प्रस्तावना का पाठ

इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी केसर सिंह शेखावत से अपने बचाव में गुहार लगाई. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details