बांसवाड़ा.पंचायती राज चुनाव को लेकर एक ओर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, तो दूसरी ओर लोगों में तनाव का माहौल भी बरकरार है. ऐसा ही एक मामला बांसवाड़ा जिले का सामने आया है, जहां एक ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पर ग्रामीणों को धनकाने का आरोप लगाते हुए वर्तमान सरपंच के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंच गए और सुरक्षा की गुहार लगाई.
एसपी केसर सिंह शेखावत के समक्ष अपनी बात को रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि 25 जनवरी को दोपहर में पूर्व सरपंच अपने समर्थकों के साथ गांव के बाजार पहुंचा और लोगों के साथ बदतमीजी करने के साथ ही उन्हें चुनाव में हार का जिम्मेदार बताने लगा. इसके बाद 26 जनवरी को एक बार फिर बाजार पहुंचा और लोगों के साथ अभद्रता की.