बांसवाड़ा. विधायक और टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. फर्जी अकाउंट से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है. मंत्री बामनिया की ओर से यह जानकारी दी गई है कि फिलहाल फेसबुक के फर्जी पोस्ट को बंद करा दिया गया है.
बांसवाड़ा विधायक और टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के फेसबुक पेज पर रविवार को सुबह जानकारी दी गई है कि उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाया गया है. साथ ही इसी पेज पर यह भी बताया गया है कि उनके फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है. इस संबंध में मंत्री की टीम की ओर से फेसबुक से बात की गई और तत्काल फर्जी अकाउंट को बंद करा दिया गया है.