राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में विरोध के बाद सुविधाएं बढ़ाई...

बांसवाड़ा की न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र मे एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी. जिसके बाद प्रशासन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू में लोग गुस्से में अपने घरों से बाहर निकलने लगे. वहीं, शनिवार को प्रशासन इलाके में पहुंचा और लोगों की समस्याओं के बारे में बातचीत की.

rajasthan news, बांसवाड़ा की खबर
कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों के विरोध के बाद सुविधाएं बढ़ाई

By

Published : May 2, 2020, 11:53 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक महिला रोगी में कोरोना की पुष्टि के बाद प्रशासन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू के दौरान उपजी समस्याओं को लेकर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे. लोगों की नाराजगी को देखते हुए आखिरकार प्रशासन दूसरे दिन शनिवार को इलाके में पहुंचा और विभिन्न प्रकार के समस्याओं का समाधान करते हुए वहां के लोगों की सुध ली.

पुलिस ने गश्त को और मजबूत कर दिया. वहीं, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी देर शाम कॉलोनी में पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और अपनी व्यथा को उनके सामने रखा. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखने संबंधी दिशा निर्देश दिए.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों के विरोध के बाद सुविधाएं बढ़ाई

प्रशासन की ओर से 17 अप्रैल को न्यू हाउसिंग बोर्ड की एक महिला रोगी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 1 किलोमीटर के रेडियस को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था. तब से ही लोग अपने घरों में बंद थे लेकिन जैसे ही लॉकडाउन की अवधि 2 सप्ताह और बढ़ाने की घोषणा हुई कॉलोनी के लोग घबरा गए. बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर शिव कॉलोनी और बाईपास के आस-पास एकत्र हो गए. उनकी मांग थी कि महिला रोगी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है ऐसे में कर्फ्यू का क्या औचित्य है? मामला जिला कलेक्टर और एसपी तक जा पहुंचा.

जिसके बाद शनिवार को फल सब्जी एटीएम सहित तमाम आवश्यक सुविधाएं पहुंच गई. शाम को विश्वास बहाली के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा के नेतृत्व में पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम के जवानों ने पैदल मार्च निकाला.

पढ़ें-बांसवाड़ा: गैस सिलेंडर फटने से विस्फोट, बड़ा हादसा टला लेकिन आशियाना हुआ तबाह

कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना, सदर थाना अधिकारी बाबूलाल मुरारिया के साथ नगर परिषद सभापति त्रिवेदी, स्थानीय पार्षद सुरेश कलाल के साथ कॉलोनी पहुंचे जहां सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और नगर परिषद सभापति के समक्ष अपनी व्यथा रखी. दोनों ही थाना प्रभारी की ओऱ से लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया. लोगों में नाराजगी इस बात से थी कि पुलिस जवान शाम को उन्हें मकान की चबूतरे पर नहीं बैठने देते जबकि वे लोग प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. कुछ लोगों ने 1 घंटे के लिए रियायत देने का भी आग्रह किया.

सीआई आंजना ने सभापति के आग्रह पर पुलिस जवानों से मूवमेंट नहीं करने तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए. लोगों ने सभापति के समक्ष और भी कई अन्य समस्याएं भी रखी. इस बीच उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि कॉलोनी के लोगों की हर समस्या का समाधान किया जा रहा हैं. फल सब्जी के साथ उपभोक्ता सामग्री की सुविधा बढ़ा दी गई है. रसोई गैस के साथ एटीएम वेन भी भेज रखी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details