बांसवाड़ा.जिला आबकारी अधिकारी हरफूल चंदोलिया के आकस्मिक निधन से जिला प्रशासन में शोक की लहर छा गई. पिछले 2 दिन से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था. बुधवार सुबह महात्मा गांधी चिकित्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली.
जिला आबकारी अधिकारी हरफूल चंदोलिया के आकस्मिक निधन से जिला प्रशासन में शोक की लहर छा गई. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद उनके शव पैतृक निवास जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया.
आबकारी विभाग के अनुसार चंदोलिया का मंगलवार को दोपहर में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया. जिसके बाद तिरुपति नगर अपने आवास चले गए. हालांकि उन्हें अपने घर जाना था लेकिन डूंगरपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक के कारण नहीं जा पाए.
वहीं सोमवार रात चंदोलिया की हालत फिर बिगड़ गई. सूचना पर विभाग के कर्मचारियों ने उनके घर पहुंच कर उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उन्हें बीपी लो और शुगर की शिकायत थी.देर रात वहां पर उनकी हालत और बिगड़ गई तो चिकित्सकों ने उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. जयपुर के शाहपुरा इलाके में आने वाले मेड गांव निवासी चंदोलिया का परिवार फिलहाल मालवीय नगर में रह रहा है.छुट्टियों के चलते उनकी पत्नी और पुत्र भी बांसवाड़ा आए हुए थे.पता चलने पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम बी हॉस्पिटल पहुंचे.