बांसवाड़ा.खाना खाने के बाद बच्चों के साथ नहाने गए एक युवक की गुरुवार दोपहर में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्चे कागदी पिकप में नहा रहे थे. इस दौरान मृतक सीढ़ी पर बैठा था और अचानक उसे चक्कर आया और वो औंधे मुंह पानी में गिर गया. वहीं, बच्चों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें, मृतक होमगार्ड था और पिछले दिनों उस दौरान चर्चा में आ गया, जब लोकसभा चुनाव के दौरान अलवर में ड्यूटी के लिए भेजा गया था. ड्यूटी के बाद उसके साथी बांसवाड़ा लौट आए, लेकिन मृतक सुनील पुत्र बापूलाल चरपोटा वहीं खो गया. यहां आने के बाद हल्ला मचा तो उसकी तलाश शुरू की गई. 3 दिन तक उसका कोई पता नहीं चला. अंततः बांसवाड़ा जिला पुलिस की सूचना पर अलवर पुलिस हरकत में आई और सुनील को खोज निकाला.