राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः जलाशय में नहाने गए युवक की डूबने से मौत - डूबने से मौत

जिले के कागदी पिकप (जलाशय)  में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक होमगार्ड की नौकरी करता था, जो घर का इकलौत था. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्चे कागदी पिकप में नहा रहे थे. इस दौरान मृतक सीढ़ी पर बैठा था और अचानक उसे चक्कर आया और वो औंधे मुंह पानी में गिर गया. वहीं, बच्चों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की डूबने से मौत

By

Published : Jun 6, 2019, 8:10 PM IST

बांसवाड़ा.खाना खाने के बाद बच्चों के साथ नहाने गए एक युवक की गुरुवार दोपहर में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्चे कागदी पिकप में नहा रहे थे. इस दौरान मृतक सीढ़ी पर बैठा था और अचानक उसे चक्कर आया और वो औंधे मुंह पानी में गिर गया. वहीं, बच्चों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की डूबने से मौत

बता दें, मृतक होमगार्ड था और पिछले दिनों उस दौरान चर्चा में आ गया, जब लोकसभा चुनाव के दौरान अलवर में ड्यूटी के लिए भेजा गया था. ड्यूटी के बाद उसके साथी बांसवाड़ा लौट आए, लेकिन मृतक सुनील पुत्र बापूलाल चरपोटा वहीं खो गया. यहां आने के बाद हल्ला मचा तो उसकी तलाश शुरू की गई. 3 दिन तक उसका कोई पता नहीं चला. अंततः बांसवाड़ा जिला पुलिस की सूचना पर अलवर पुलिस हरकत में आई और सुनील को खोज निकाला.

बताया जाता है कि सुनील वहां पर अज्ञात लोगों के हाथ पड़ गया था. कोई सामान लेने गया था, इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसे कथित तौर पर पकड़ लिया और मारपीट कर उसकी बाइक छीन ली. वे लोग उसका पर्स भी छीन ले गए. अनजान जगह होने के साथ खाली हाथ होने से वह अपने गंतव्य तक भी नहीं पहुंच पाया. अंत तक किसी व्यक्ति के मोबाइल से अपने घर पर बातचीत कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. उसके बाद अलवर पुलिस उसके पास पहुंची और उसे बांसवाड़ा पहुंचाया. वहीं, इस घटना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया था.

मृतक के पड़ोसी राज कृष्ण ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद ही वह हर रोज की भांति बच्चों के साथ कागदी पिकप नहाने निकला था, जहां चक्कर आने से वह सीढी से पानी में गिर गया. मृतक अपने परिवार की इकलौती संतान था. एकाएक इस घटना से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा था, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details