बांसवाड़ा.सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका और एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की पहचान के बाद पोस्टमार्टम करावाया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. जानकारी मिली है कि मृतक का नाबालिग थी और नवीं की छात्रा थी. अधेड़ व्यक्ति उसे तीन माह पहले भगा कर ले गया था, जिसकी भी डेड बॉडी मिली है.
सज्जनगढ़ थाना अधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि दो शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतका लड़की नाबालिग है और नवीं की छात्रा है. उसे 3 माह पूर्व उसका परिचित भगा कर ले गया था. साथ में यह भी बताया कि मृतक अधेड़ का मृतका के घर आना जाना था और उसे सिलाई सीखने के लिए लेकर जाता था. इसी दरमियान वह नाबालिग को भगाकर ले गया था. इसकी रिपोर्ट पीड़ित के परिवार ने सज्जनगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. यह रिपोर्ट 22 अगस्त को सज्जनगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने काफी प्रयास किया पर आरोपी और नाबालिग का कोई पता नहीं चला था. इधर पुलिस ने बताया है कि प्राथमिक जांच में यह पूरा मामला सुसाइड का है. आगे की जानकारी और जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी.
पढ़ें:Dead Body Found on Road: सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, पिता ने कहा- हादसे में गई जान