राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवीं कक्षा की छात्रा और उसके अधेड़ प्रेमी का शव मिला, 3 महीने पहले भगा कर ले गया था - girl and middle aged person love affair

बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका और अधेड़ का शव मिला है. अधेड़ व्यक्ति उसे तीन माह पहले भगा कर ले गया था, जिसकी भी डेड बॉडी मिली है.

dead body of minor and middle aged person
छात्रा और उसके अधेड़ प्रेमी का शव मिला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 8:52 PM IST

बांसवाड़ा.सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका और एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की पहचान के बाद पोस्टमार्टम करावाया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. जानकारी मिली है कि मृतक का नाबालिग थी और नवीं की छात्रा थी. अधेड़ व्यक्ति उसे तीन माह पहले भगा कर ले गया था, जिसकी भी डेड बॉडी मिली है.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि दो शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतका लड़की नाबालिग है और नवीं की छात्रा है. उसे 3 माह पूर्व उसका परिचित भगा कर ले गया था. साथ में यह भी बताया कि मृतक अधेड़ का मृतका के घर आना जाना था और उसे सिलाई सीखने के लिए लेकर जाता था. इसी दरमियान वह नाबालिग को भगाकर ले गया था. इसकी रिपोर्ट पीड़ित के परिवार ने सज्जनगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. यह रिपोर्ट 22 अगस्त को सज्जनगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने काफी प्रयास किया पर आरोपी और नाबालिग का कोई पता नहीं चला था. इधर पुलिस ने बताया है कि प्राथमिक जांच में यह पूरा मामला सुसाइड का है. आगे की जानकारी और जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी.

पढ़ें:Dead Body Found on Road: सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, पिता ने कहा- हादसे में गई जान

कुशलगढ़ में कराया पोस्टमार्टम:पुलिस ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे उससे पहले ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच चुके थे. जिस जगह की यह घटना है, वहां पर एक निजी स्कूल होने के कारण काफी संख्या में ग्रामीण आ गए और दोनों मृतकों की पहचान भी कर ली थी. इसके बाद दोनों की डेड बॉडी को कुशलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया है. थाना अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

पढ़ें:Chittorgarh News: लापता युवक का शव मिलने पर निम्बाहेड़ा में आक्रोश, पुलिस पर लगाए लापरवाही का आरोप

धर्म विशेष का प्रचार करता था मृतक:ग्रामीणों ने बताया कि मृतक धर्म विशेष का प्रचार करता था और अनुयायी बनाने का काम करता था. इस बात को लेकर पहले से ही उसके प्रति ग्रामीणों में अच्छी खासी नाराजगी थी. जब से वह बालिका को भगा कर ले गया, तब से और ज्यादा लोग उसे खफा थे. मृतक का युवती के घर करीब 2 वर्ष से आना-जाना था और वहां पर भी वह धर्म के प्रचार के लिए ही आता जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details