बांसवाड़ा. अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के अंतर्गत गुरुवार को चौथे दिन डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की ओर से अनूठा तरीका अपनाया गया. धरना स्थल पर अपनी मांगों के संबंध में सरकार को सद्बुद्धि दिलाने के उद्देश्य से हवन किया गया.
इसके लिए बकायदा वेदी भी तैयार की गई. जिलेभर में चिकित्सा विभाग की विभिन्न ऑनलाइन सर्विसेज और डाटा एंट्री के लिए एक सौ से अधिक कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है. अधिकांश ऑपरेटर कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर बकायदा घी और अन्य सामग्री के साथ सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन पर बैठ गए. इससे पूर्व ऑपरेटर्स ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ऑपरेटर का कहना है कि वह लंबे समय से संविदा पर काम कर रहे हैं और अगले वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की ओर से अब तक कोई स्वीकृति जारी नहीं की गई है, इससे उनके सामने सड़क पर आने का खतरा पैदा हो गया है.