बांसवाड़ा. निम्बाहेड़ा की नामी फैक्ट्री की सीमेंट के परिवहन के दौरान रास्ते में चोरी कर सस्ते दामों में बेचकर वारे-न्यारे करने वाली एक गैंग को सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. मौके पर पुलिस ने बल्कर चालक, माल उतारकर उधर-उधर करने वाले कारोबारी के साथ एक अन्य परिवहन चालक को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शाम और रात को विशेष गश्त के जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के आदेशानुसार उनकी टीम हाईवे पर होटल ढाबे चेक करने में जुटी थी. इस बीच टीम ने दाहोद हाइवे पर रात करीब 10 बजे मालमहुड़ी में सालोन निवासी जवसिंह पिता कवसिंह डामोर के केबिन के बाहर एक संदिग्ध बल्कर टोला वंडर सीमेंट से लदा दिखा. इसके नीचे के नट खोलकर चालक दूरियां, दाहोद निवासी जसवंत भाई पिता लखाभाई बामनिया सीमेंट निकाल रहा था. वहीं मालखेमजी निवासी कमलेश पिता हकरचंद भूरिया ट्रैक्टर ट्रॉली लिए यहीं से माल ले जाने को डटा था.