बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की सेंधमारी से जिला भाजपा में हड़कंप मच गया है. हालांकि, भाजपा ने पंचायत समिति के प्रधान पद उपचुनाव में कांग्रेस के 11 मतों के मुकाबले 14 मतों से जीतने में कामयाब रही. वहीं हार के बाद भी कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर देखी गई.
बता दें, भारतीय जनता पार्टी घाटोल पंचायत समिति के प्रधान पद उपचुनाव में अपना परचम लहराने में कामयाब रही लेकिन, मतगणना के नतीजे पार्टी नेताओं को सकते में डाल गए. जगह जगह कांग्रेस नेताओं के भाजपा में आने की खबरें आ रही हैं. वहीं, इस उपचुनाव में भाजपा पार्टी का एक सदस्य पाला बदल गया. कांग्रेस की सेंधमारी से जिला भाजपा में हड़कंप मच गया है. अब पार्टी अंदर ही अंदर मामले की जांच कराने में जुटी है.
दरअसर, 12 मार्च को हुए उपचुनाव में पार्टी ने सैना देवी को अपना कैंडिडेट बनाया था वहीं सामने कांग्रेस ने जीवनी देवी को मैदान में उतारा था. काफी कशमकश के बीच यह चुनाव हुए. सेंधमारी के डर के मारे भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने अपने सदस्यों की बाड़ा बंदी की गई थी और निर्धारित समय से कुछ समय पहले अपने सदस्यों को पंचायत समिति में मतदान स्थल पर लाया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि बाड़ा बंदी के दौरान सदस्य अपनी अपनी पार्टी के खेमों में थे. इसके बाद भी भाजपा अपने सदस्यों को कंट्रोल में नहीं रख पाई.