बांसवाड़ा. कोरोना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने संक्रमण और प्रवासी लोगों को लाए जाने और क्वॉरेंटाइन व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन और कांग्रेस नेताओं को खूब कोसा. पार्टी ने कुशलगढ़ में संक्रमण फैलने के लिए भी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने स्पष्ट कहा कि इस महामारी को लेकर प्रशासन किसी की भी बात नहीं सुन रहा है और जिला कलेक्टर अपने अधिकारियों की बिना कोई राय जाने ही मनमाने तरीके से निर्णय ले रहे हैं. इसी कारण प्रवासियों को बांसवाड़ा लाए जाने में 5 दिन की देर हुई. एक सवाल के जवाब में राव ने कुशलगढ़ के एक समुदाय विशेष में कोरोना का संक्रमण फैलने के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कि वहां सबसे पहले एक महिला की मौत हुई थी, लेकिन प्रशासन ने उसके अंतिम संस्कार में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना नहीं की.
उन्होंने कहा कि उसी का दुखद परिणाम यह रहा कि उसके बाद कुशलगढ़ में करीब 60 से अधिक लोग संक्रमण की जद में आ गए. प्रशासनिक अधिकारी प्रोटोकॉल के पालना करते तो, ना तो वहां संक्रमण फैलता और ना ही वहां के लोगों को अनावश्यक रूप से 56 दिन तक कर्फ्यू झेलना पड़ता. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कथित दबाव में संदिग्ध रोगियों के सैंपल की संख्या कम की जा रही है और बिना किसी जांच पड़ताल लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जबकि हॉट स्पॉट इलाकों से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने की जरूरत है. इसी कारण अब संक्रमण बांसवाड़ा तक पहुंच गया है.