बांसवाड़ा.जिले में पुलिस ने चोरी और लूट के मामले में चुनौती बनी एक गैंग का खुलासा किया है. पकड़े गए गैंग के 3 सदस्यों में 2 नाबालिग हैं. पूछताछ में इन सभी ने लूटपाट और चोरी की करीब 12 वारदातें करना कबूल किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 बाइक और लूटे गए 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
बता दें कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उसके चलते हुए लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस काफी व्यस्त थी, तभी चोरी और लूट की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. इससे लोगों में भय का माहौल बन रहा था. इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में कोतवाल भैया लाल आंजना के साथ विशेष टीम का गठन किया गया.
बांसवाड़ा: चोरी और लूट के मामले में पुलिस ने 2 नाबलिगों सहित 3 को पकड़ा
बांसवाड़ा में पुलिस ने चोरी और लूट के मामले में चुनौती बनी एक गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा है. इनमें 2 नाबालिग हैं और इनके कब्जे से चोरी की 4 बाइक के साथ ही लूटे गए 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं. फिलहाल इस सभी से पूछताछ की जा रही है. इनके जरिए कई वारदातों के खुलासे की संभावना है.
पुलिस की इस विशेष टीम ने जांच के दौरान चोरी, नकबजनी और लूटपाट के मामलों के आदतन अपराधियों की खास तौर से निगरानी की और इनसे पूछताछ की. पुलिस ने अपने मुखबिर भी लगाए, जिनसे पता चला कि बांसवाड़ा शहर और आसपास के कुछ युवक बदल- बदल कर नई बाइक चला रहे हैं और बिना किसी आमदनी के महंगे मोबाइल भी प्रयोग कर रहे हैं.
इस जानकारी के आधार पर पुलिस की इस विशेष टीम ने हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले 20 साल के प्रियंक भोई को दबोच लिया. साथ ही पीपलवा और निचला घंटाला में रहने वाले 2 नाबालिगों को भी पकड़ा. पूछताछ में इन सभी ने चोरी, नकबजनी और लूटपाट की 12 वारदातों में शामिल होना बताया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 बाइक और लूटे गए 3 मोबाइल बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनके जरिए और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है.