राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता-अखंडता की ली गई शपथ - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

बांसवाड़ा प्रशासन ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में सारे विभागीय अधिकारी एकत्र हुए और राष्ट्रीय की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली. साथ ही वल्लभ भाई पटेल पार्क में पटेल समाज ने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.

banswara news, rajasthan news
बांसवाड़ा प्रशासन ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती

By

Published : Oct 31, 2020, 4:40 PM IST

बांसवाड़ा.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश और प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बांसवाड़ा प्रशासन ने पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को लेकर शपथ दिलाई. साथ ही वल्लभ भाई पटेल पार्क में पटेल समाज ने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.

बांसवाड़ा प्रशासन ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती

पटेल पार्क में पटेल समाज के लोगों ने नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, पूर्व मंत्री भवानी जोशी और समाज के वरिष्ठ नेता रणछोड़ पाटीदार के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन चढ़ाए. उसके बाद अतिथियों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आजादी के बाद देश को एकजुटता में पिरोने वाला मसीहा बताया. साथ ही इस मौके पर नगर परिषद सभापति ने समाज के लोगों को पार्क का समुचित विकास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि समाज अपने स्तर पर एक कमेटी बनाकर पूरा खाका तैयार कर हमारे सामने रखें. हम उसके आधार पर फैसले लेते हुए पार्क का विकास करेंगे.

ये भी पढ़ेंःबांसवाड़ा: पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

महाराणा प्रताप सर्कल का उदाहरण देते हुए त्रिवेदी ने कहा कि, समाज यहां जो भी विकास चाहता है, निश्चित ही हम पूरी मदद करेंगे और सरदार पटेल की अगली जयंती तक नया स्वरूप प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में सारे विभागीय अधिकारी एकत्र हुए और राष्ट्रीय की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ ली. इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में भी सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details