बांसवाड़ा.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश और प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बांसवाड़ा प्रशासन ने पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को लेकर शपथ दिलाई. साथ ही वल्लभ भाई पटेल पार्क में पटेल समाज ने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.
पटेल पार्क में पटेल समाज के लोगों ने नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, पूर्व मंत्री भवानी जोशी और समाज के वरिष्ठ नेता रणछोड़ पाटीदार के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन चढ़ाए. उसके बाद अतिथियों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आजादी के बाद देश को एकजुटता में पिरोने वाला मसीहा बताया. साथ ही इस मौके पर नगर परिषद सभापति ने समाज के लोगों को पार्क का समुचित विकास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि समाज अपने स्तर पर एक कमेटी बनाकर पूरा खाका तैयार कर हमारे सामने रखें. हम उसके आधार पर फैसले लेते हुए पार्क का विकास करेंगे.