बांसवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले में एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा. रिश्वत की राशि प्रधानमंत्री आवास निर्माण की अंतिम किस्त स्वीकृत कराने के नाम पर ली गई. शिकायत के सत्यापन पर एसीबी की टीम ने ग्राम पंचायत परिसर में जाल बिछाया और घूस की राशि ग्राम विकास अधिकारी से बरामद की.
बांसवाड़ा ब्यूरो की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधो सिंह सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया है. पीपलखूंट थाना अंतर्गत केला मेला गांव के प्रताप निनामा ने 23 जून को ब्यूरो के समक्ष शिकायत पेश की. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी पारस देवी के नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के साथ ही उसने काम शुरू कर दिया और उसकी दो किस्त भी मिल गई है. लेकिन अंतिम किस्त जारी करने में ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल पुत्र गंगाराम मीणा द्वारा टालमटोल की जा रही है. ग्राम विकास अधिकारी ने इसके लिए 3 हजार की मांग की है. जिसके बाद आखिरकार 2500 रुपए में सौदा तय हुआ.