राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गेहूं निकालते समय थ्रेशर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत - थ्रेशर मशीन

बांसवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के पाड़ा गांव में थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज (boy dies after falling into thresher) दिया है.

Child death in Banswara
Child death in Banswara

By

Published : Mar 24, 2023, 5:37 PM IST

सब इंस्पेक्टर रमेश चंद

बांसवाड़ा. जिले के सदर थाना क्षेत्र के डांग पाड़ा गांव में गेहूं निकालते समय एक बच्चा अचानक थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले में सदर थाना सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि डांग पाड़ा गांव में एक 12 वर्षीय बच्चा जीतू उर्फ जिगर पुत्र कांतिलाल गांव के ही एक खेत में थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा थ्रेशर में गेहूं डाल रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे थ्रेशर में जा गिरा. ऐसे में अभी कोई कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही बच्चे का शरीर दो टुकड़ों में कट गया और आधा हिस्सा थ्रेशर में फंस गया. जब तक थ्रेशर को रोका जाता तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें - Stray Dogs Kills Newborn: राजस्थान के सिरोही में आवारा कुत्तों का आतंक, अस्पताल से उठा ले गए नवजात... बाद में मिला शव

फिलहाल परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. वहीं, बच्चे की मां नेआरोप लगाया है कि खेत मालिक व ट्रैक्टर मालिक जबरन उसके बेटे को खेत में ले गए थे. ऐसे में उसने दोनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही. इधर, महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे डीएसपी सूर्यवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों की ओर से आपस में वार्ताओं का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details