राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव - बानसूर में युवक ने लगाई फांसी

अलवर के बानसूर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस को शक है कि युवक ने फांसी लगाने से पहले कीटनाशक खाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलवर लेटेस्ट न्यूज,  alwar latest news, bansur news in hindi
युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Aug 9, 2020, 1:29 PM IST

बानसूर (अलवर).अलवर रोड स्थित भक्तों की ढाणी के पास एक खेत में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. जिससे गांव मे सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बानसूर पुलिस को सूचना दी और पुलिस कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल कर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नीचे शव को उतारा.

मतृक का नाम संजय बताया जा रहा है. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मौके पर एक सीढ़ी भी पेड़ पर लगी हुई मिली है. वहीं मृतक के जेब से कीटनाशक दवा भी बरामद हुई है. शव की सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.

युवक ने लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार पास ही के खेत में एक मकान बनाने का काम चल रहा था. युवक रात को वहां से सीढ़ी लेकर पेड़ पर चढ़ा था और पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सुबह लोग अपने खेतों में जाते वक्त रास्ते पर ही युवक को पेड़ से लटका देखकर दंग रह गए और स्थानीय लोगों को सूचना दी. जिसके बाद सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए.

यह भी पढ़ें :बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत

घटनास्थल से मृतक का घर भी नजदीक ही बताया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस को शक है कि युवक ने फांसी लगाने से पहले कीटनाशक खाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details